तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। हिमाचल सरकार में मंत्री जगत नेगी व सीपीएस संजय अवस्थी आज चंद्रताल में फंसे 300 पर्यटकों के साथ रहेंगे और डिन्नर भी करेंगे। कोशिश की जा रही है कि इन सभी पर्यटकों को आज लोसर पहुंचाया जाए। लिहाजा यह पर्यटक जहां भी होंगें मंत्री व सीपीएस वहीं उनके साथ रहेंगें। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने कुल्लू में मीडिया को दी। जगत नेगी व संजय अवस्थी मुख्यमंत्री के साथ ही हेलिकॉप्टर में चंद्रताल गए और सीएम बापस आएंगे और सरकार के यह दोनों मंत्री वहीं रहेंगे। उधर इन लोगों को रेस्क्यू करने की पूरी कोशिश की जा रही है। सड़क मार्ग से बर्फ हटाई जा रही है और उन तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। जबकि मैसेंजर टीम वहां पहुंच चुकी है।
चंद्रताल में फंसे पर्यटकों के साथ रात गुजारेंगे जगत नेगी व संजय अवस्थी
