तूफान मेल न्यूज,औट।
ANTF नारकोटिक्स कुल्लू की टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। ANTF की टीम ने तीन किलो 84 ग्राम अफीम बरामद की है।
जिसमें हवलदार विजय कुमार , कांस्टेबल अतुल कुमार , कांस्टेबल दिनेश कुमार , कांस्टेबल अशोक कुमार तथा कांस्टेबल नितेश कुमार ने स्थान दवाड़ा , हणोगी मंदिर के नजदीक दौराने पेट्रोलिंग एक व्यक्ति जवाहर लाल पुत्र शिव चंद गांव तांदला पोस्ट ऑफिस काईस तहसील व जिला कुल्लू व उम्र 51वर्ष से 3 किलो 84 ग्राम अफीम बरामद की। आरोपी के खिलाफ NDPS अधिनियम के तहत पुलिस थाना औट में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को उपरोक्त अभियोग में गिरफ्तार किया गया है जिसे आईंदा कल अदालत में पेश किया जाएगा। डीएसपी
ANTF Kullu कुल्लू Hem Raj Verma ने खबर की पुष्टि की है।
3किलो 84 ग्राम अफीम बरामद एक गिरफ्तार
