तूफान मेल न्यूज, सिस्सू।
लाहुल में फंसे कुल्लू के बागन स्कूल के बच्चे रेस्क्यू, होटल पालम धारा में ठहराया देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भारी बरसात के बाद पागल नाले और तेलिंग नाले के पास सड़क अवरुद्ध होने के कारण GSSS Bagan जिला कुल्लू केबछत्र फंस गए। जिन्हें लाहुल पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित सिस्सू पहुंचाया गया है। मार्ग बंद होने के कारण यह सभी तनावग्रस्त थे। छात्रों और शिक्षकों के अनुरोध पर, सभी तनावग्रस्त छात्रों और कर्मचारियों को होटल पलम धारा सिस्सु और में ठहराया गया है। पुलिस प्रशासन ने सभी का रहने का इंतजाम कर दिया है।