Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि की अर्पित
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू
8 जुलाई 2003 को हिमाचल के आधुनिक निर्माता रहे स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष पर विभिन्न पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता एवं नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत विशेष रूप से उपस्थित रहे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश के विकास में स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के द्वारा दिए गए योगदान को भी याद किया गया। नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने कहा कि छह बार किसी राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालना अपने आप में बड़ी बात है। यही नहीं, स्व वीरभद्र सिंह ने केंद्र में भी महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाले थे।
वे बेशक केंद्र में भी सक्रिय रहे। परंतु उनका मन हिमाचल में ही रमता था और उनकी प्राथमिकता अपने प्रदेश की जनता रही। वे केंद्र की राजनीति से हिमाचल लौटते रहे। केंद्र के महान नेता लाल बहादुर शास्त्री की प्रेरणा से राजनीति में आए स्व वीरभद्र सिंह ने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव के साथ काम किया और पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी से भी उनके अच्छे संबंध रहे। उन्होंने कहा कि 2 साल पहले आज ही के दिन राजनीति का एक ही ध्रुव तारा सदा के लिए अस्त हो गया है। जिनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। गोपाल कृष्ण महंत ने कहा कि प्रदेश के विकास में अतुलनीय योगदान है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सर्वत्र हिमाचल के संपूर्ण विकास के लिए बिना किसी भेदभाव काम किया है। उन्होंने जिला के युवाओं से आधुनिक हिमाचल निर्माता स्वर्गीय वीरभद्र से प्रेरणा लेकर और उनके पदचिन्हों पर चलकर कार्य करने की अपील की। इन सभी पदाधिकारियों ने
संजीव धर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू, संजय गुप्ता महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू, राजेश कुमार(शानू) महासचिव एवं मीडिया प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू, कैप्टन ताराचंद ठाकुर अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक कांग्रेस जिला कुल्लू, राहुल बौद्ध अध्यक्ष माइनॉरिटी सेल जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू, सुख चंद ठाकुर उपाध्यक्ष विधानसभा कांग्रेस कमेटी कुल्लू, ठाकुरदास कांग्रेस बूथ अध्यक्ष स्मालग कुल्लू,संजय सिंह बूथ कांग्रेस अध्यक्ष कडीचॉ, राजु रॉज युवा कांग्रेस सदस्य व लिंगरबनशू बूथ,कृष्ण कुमार नेगी अध्यक्ष सेवादल लाहौल स्पीति। स्वर्गीय राजा वीरभद्र की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।