चैस खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त करने का मौका
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश शतरंज संघ द्वारा सीनियर रेटेड टूर्नामेंट का शुभारंभ कुल्लू के होटल सरियाल में हुआ। तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट का शुभारंभ नगर परिषद कुल्लू के प्रधान गोपाल कृष्ण महंत ने किया। यह टूर्नामेंट दस जुलाई तक कुल्लू के सरयाल होटल में चलेगा। इस टूर्नामेंट में पूरे प्रदेश से रेटेड चैस खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय रेटिंग भी लगेगी। पिछले वर्ष हिमाचल प्रदेश में नए अध्याय की शुरुआत हुई जब हिमाचल में पहला रेटेड टूर्नामेंट हुआ जिसमें 122वखिलाड़ियों ने भाग लिया था।
इसी कड़ी में हिमाचल में दूसरा रेटेड टूर्नामेंट कुल्लू में हो रहा है।

इस अवसर पर चीफ गेस्ट कुल्लू नगर परिषद के प्रधान गोपाल कृष्ण महंत ने कहा कि इस तरह के प्रयास सराहनीय है। उन्होंने शतरंज संघ की सराहना करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश के हर वर्ग के खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि आज के युवा को यदि नशे से बचाना है तो उनका ध्यान खेलों की ओर आकर्षित करना पड़ेगा।
शतरंज संघ के अध्यक्ष अरुण कंबोज,संयोजक समीरु ठाकुर और सचिव संजीव ठाकुर ने बताया कि इस टूर्नामेंट में पूरे प्रदेश के 122 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पहले खिलाड़ियों को रेटिंग प्राप्त करने के लिए प्रदेश से बाहर जाना पड़ता था अब खिलाड़ी हिमाचल में ही रेटिंग प्राप्त कर सकते है।

इसके लिए राज्य शतरंज संघ और कुल्लू शतरंज संघ ने मिलकर जोरशोर से तैयारियां की है।
इस टूर्नामेंट की इनाम राशि 61900 रुपए है। इस टूर्नामेंट के पहले टॉप चार खिलाड़ी सीनियर नेशनल टूर्नामेंट में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे जो कि 15 अगस्त से महाराष्ट्र में होने जा रहा है।