16 दिवसीय ‘सम्पूर्ण श्रीखण्ड कैलाश परिक्रमा’ अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न

Spread the love

तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
पार्वती वैली एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिशन द्वारा आयोजित की जा रही ‘सम्पूर्ण श्रीखण्ड कैलाश परिक्रमा’ यात्रा अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। यह यात्रा अभियान ग्रुप लीडर डी.आर – सुमन की अगुवाई में आयोजित किया गया था, जिसमें कुल 14 सदस्य थे। ग्रुप लीडर डी.आर.सुम ने जानकारी दी कि उन्होंने 22 जून को लारजी गांव से होते हुए सैंज घाटी के न्यूल गांव से यह यात्रा अभियान आरम्भ किया था तथा इसके अंतर्गत आने वाले ढेला दर्रा, शुपाकोनी दर्रा, रकुण्डी टाॅप, तीर्थ हंस कुण्ड जैसी खूबसूरत दर्रों एवं घाटियों से गुजरते हुए प्रथम बार कार्तिक चोटी ( 19000 फुट ) को फतेह करने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि यह अभियान काफी कठिन था इसलिए दल के सदस्यों में डी.आर. सुमन, सेसे राम , हेमराज , तारा चंद तथा भीम ही इस इस चोटी पर जाने में सक्षम थे।
उन्होंने बताया कि इसके पश्चात् 4 जुलाई को सभी सदस्य भीम डुआरी पहुँचने में कामयाब रहे तथा वहीं से श्रीखण्ड महादेव कैलाश के दर्शन करके उनका दल 5 जुलाई को वापस गाँव पहुँचा ! इस प्रकार उनका दल रामपुर से लारजी पहुंचकर इस अभियान का विधिवत समापन करेंगे।
सुमन का कहना है कि इस महत्वपूर्ण यात्रा से तीन घाटियों के ट्रैकिंग रूट्स का अनुभव हुआ है , जिसमें सैंज, तीर्थन तथा रामपुर घाटियाँ है , निकट भविष्य में ये ट्रैकिंग रूट्स युवाओं के लिए रोज़गार का माध्यम
बनेगा। उन्होंने कहा कि यह रूट रोमांस से भरा हुआ है तथा काफी सुरक्षित भी है, इसलिए लम्बी यात्रा अभियान के विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है। उन्होंने युवाओं से नशा, डकैती, आलसीपन आदि विकारों से दूर रहने की तथा साहसिक, सामाजिक एवं आपदा प्रबंधन जैसे कार्यों में ध्यान केंद्रित करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!