तूफान मेल न्यूज शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के विकासनगर में एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर कार के ऊपर गिर गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक महिला सहित 5 लोग जख्मी हुए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, विकासनगर से पट्टी गांव की तरफ जा रही पिकअप में सामान लोड किया हुआ था जिसमें सात लोग सवार थे।

पट्टी गांव के पास पहुंचते ही चालक हितेंद्र ने नियंत्रण खो दिया जिस कारण पिकअप लुढ़कते हुए दूसरी सड़क पर खड़ी कार पर पलट गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया तथा पिकअप में सवार सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया।
इस दौरा अनीश कुमार पुत्र हरिंदर माथुर (22) बिहार निवासी की मौत हो गई। इसके अलावा सौरभ उपाध्याय (34), सुभाष (34), राजू तिवारी (27), सौरभ सिंह (34) और अंजू (20) घायल हुए। एएसपी सुनील नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।