तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
राजकीय महाविद्यालय पनारसा में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 30 जून से विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। महाविद्यालय में विद्यार्थी 8 जुलाई तक सायं पांच बजे तक काॅलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।काउंसलिंग के बाद निर्धारित तिथि तक फीस जमा करवानी अनिवार्य होगी। इस दौरान आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए काॅलेज प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। काॅलेज की प्राचार्या डॉ शेफाली ने बताया कि दाखिले की समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी। काॅलेज की वेबसाइट gcpanarsa.edu.inपर 30 जून से 8 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है।
प्रथम वर्ष में जमा दो की मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। 10 से 12 जुलाई के बीच काउंसलिंग के दौरान समस्त दस्तावेजों की जांच की जाएगी। कला स्नातक में अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, संगीत, हिंदी, वाणिज्य मुख्य विषय के रूप में उपलब्ध हैं।
दाखिला संबंधी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबरों प्रो हीरा सिंह (7807365165)प्रो कृष्ण (8894048857) से संपर्क करें।