Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
2 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत से हो रही मरम्मत
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी में भूतनाथ पुल पर अब जल्द ही वाहनों की आवाजाही शुरू होगी। यहां पर पुल की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है और पुल में लगने वाले बैरिंग भी विदेश से ढालपुर पहुंच गए हैं। ऐसे में अब जल्द ही उन बेरिंग को भी पुल में स्थापित किया जाएगा और उसके बाद लोक निर्माण विभाग के द्वारा पुल का लोड टेस्ट लिया जाएगा। व्यास नदी पर बना भूतनाथ पुल बीते 5 सालों से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़ा हुआ है। ऐसे में अब निजी कंपनी के द्वारा दो करोड़ 68 लाख रुपए रुपए की लागत से इसकी रिपेयरिंग की जा रही है।
लेकिन अभी तक बीते 3 सालों में रिपेयरिंग का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। वहीं कंपनी के द्वारा भूतनाथ पुल के लिए जो बेरिंग मंगवाए गए थे जो अब यहां पर पहुंच गए हैं। अब जल्द ही पुल में वो बेरिंग लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। गौर रहे कि इस पुल के क्षतिग्रस्त होने के चलते खराहल घाटी के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और इस पुल की मरम्मत को लेकर भी कई बार कई दलों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। ऐसे में अब निजी कंपनी के द्वारा इसकी मरम्मत की जा रही है और उम्मीद है कि आने वाले 2 माह में यहां पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।
बॉक्स
स्थानीय लोगों का भी कहना है कि यह पुल वाहनों की आवाजाही के लिए 5 सालों से बंद पड़ा हुआ है और इस पुल के निर्माण पर 5 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। ऐसे में अगर जल्द से जल्द इस मरम्मत कार्य को पूरा किया जाता है। तो खराहल घाटी के लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी। इसके अलावा अखाड़ा बाजार में भी वाहनों का जाम नहीं लगेगा।
बॉक्स
वहीं लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव शर्मा का कहना है कि भूतनाथ पुल की रिपेयरिंग के लिए बैरिंग ढालपुर पहुंच गए। बैरिंग को इंस्टॉल करने के लिए कंपनी की टीम भी आ गई है। ऐसे में बैरिंग लगाने के बाद पुल पर लोड टेस्ट किया जाएगा। उसके बाद पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस पुल पर वाहनों की आवाजाही आगामी 2 माह में शुरू हो जाएगी।