तूफान मेल न्यूज कुल्लू। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध कुल्लू डिस्ट्रिक्ट प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने दसवीं और जमा दो की टर्म परीक्षा व्यवस्था को समाप्त कर वार्षिक परीक्षा प्रणाली फिर से लागू करने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर तथा शिक्षा बोर्ड सचिव विशाल शर्मा का आभार व्यक्त किया है।
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि इस विषय को सरकार तक पहुंचाने व निर्णय करवाने की प्रक्रिया में सचिव शिक्षा बोर्ड ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
संगठन के अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आगे भी शिक्षा विभाग व शिक्षा बोर्ड विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा प्रणाली में कुछ आवश्यक परिवर्तन अवश्य करेंगे।
वार्षिक परीक्षा प्रणाली फिर से लागू करने पर संगठन ने आभार जताया
