तूफान मेल न्यूज कुल्लू।
उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी की गरिमामयी उपस्थिति में एनएचपीसी लिमिटेड की सीएसआर पहल के तहत मानसिक रूप से बाधित बच्चों के स्कूल के संचालन एवं पूंजीगत वस्तुएँ प्रदान करने हेतु एनएचपीसी और राजस्थान एसोशिएशन (पंजि.)के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के दौरान अधिकारीगण व कार्मिकगण। एनएचपीसी लिमिटेड और राजस्थान एसोशिएशन (पंजि.) के बीच एनएचपीसी की सीएसआर पहल के तहत एनएचपीसी निगम मुख्यालय में दिनांक 28.06.2023 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी एवं कार्यपालक निदेशक (सीएसआर एवं एसडी), एनएचपीसी की गरिमामयी उपस्थिति में ग्रुप उप महाप्रबंधक (मा.सं), सीएसआर एवं एसडी, एनएचपीसी और अध्यक्ष, राजस्थान एसोशिएशन द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर सीएसआर विभाग के सभी अधिकारी और राजस्थान एसोशिएशन के महासचिव, कोषाध्यक्ष व परियोजना अध्यक्ष भी उपस्थित थे। इस एमओयू के तहत राजस्थान एसोशिएशन द्वारा संचालित फ़रीदाबाद में स्थित मानसिक रूप से बाधित बच्चों (मेंटली चैलेंज्ड चिल्ड्रेन) के स्कूल के संचालन एवं पूंजीगत वस्तुएँ प्रदान करने का कार्य एनएचपीसी सीएसआर नीति के तहत करवाया जाएगा।
एनएचपीसी और राजस्थान एसोशिएशन के बीच मानसिक रूप से बाधित बच्चों के स्कूल के संचालन हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
