तूफान मेल न्यूज, नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में दिल दहला देने बाला हादसा पेश आया है। यहां एक ट्रक ने दो श्रद्धालुओं को कुचल डाला जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना हेमकुंड साहिब यात्रा पर जा रहे एक जत्थे के दो लोगों के साथ घटी जिसमें एक महिला व पुरूष शामिल थे। ट्रक ( HP17B 1387 )ने इन दोनों श्रद्धालुओं को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि यह जत्था पैदल जा रहा था जिसमें एक महिला व पुरुष जत्थे से पीछे रह गए।
बैरियल के नजदीक तेज रफ्तार ट्रक की ब्रेक फेल हो गई। जिसके कारण इसने 2 श्रद्धालुओं को मौके पर ही कुचल दिया जिनकी मौत हो गई। मृतक कुलबीर सिंह उम्र 49 वर्ष व बलबीर कौर उम्र 55 वर्ष पंजाब के अमृतसर निवासी थे।
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही मामला दर्ज कर ट्रक कब्जे में तथा ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।
ट्रक ने कुचले दो श्रद्धालु मौके पर हुई दर्दनाक मौत,पंजाब के थे महिला-पुरुष
