चार दिवसीय भुंतर मेले का हुआ आगाज

Spread the love

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने किया शुभारंभ, सैकड़ों देवलुओं संग देवी-देवताओं ने की शिरकत

तूफान मेल न्यूज,भुंतर
जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर में मनाया जाने वाले चार दिवसीय मेले का गुरुवार को धूमधाम के साथ शुभारंभ हुआ। मेले का आगाज शमशी की माता ज्वाला माता कोयला, भुंतर के देवता सूरज पाल सहित अन्य देवी-देवताओं के यहां सैकड़ों देवलुओं संग विराजने से हुआ तो देर शाम को कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने दीप प्रज्ज्लन के साथ मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अन्य गतिविधियों का श्रीगणेश किया। नगर पंचायत प्रधान मीना ठाकुर, मेला समिति चेयरमैन पवन कुमार सहित अन्य सभी पार्षदों ने इस मौके पर मुख्यातिथि और अन्य मेहमानों का स्वागत किया। मुख्यातिथि को कुल्लूवी टोपी, शॉल और स्मृति चिंह से भी नवाजा गया।
इसके बाद मुख्यातिथि ने मेले के विधिवत आगाज की घोषणा तो सांस्कृतिक गतिविधियां भी आंरभ हुई। पहले दिन स्थानी समूहों और कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियां इस मौके पर पेश की। चार दिवसीय मेला 18 जून तक चलेगा और इस दौरान अनेक प्रकार की गतिविधियां इसमें होगी। मेले की अहम गतिविधियों के दौरान सैनिक चौक भुंतर से गणेश चौक तक की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मेले के पहले दिन उपायुक्त कुल्लू ने भुंतरवासियों को मेले की शुभकामनाएं दी । मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में कुल्लूवी कलाकारों ने शहरवासियों का मनोरंजन किया। इसके अलावा मेले में पहुंचे देवी देवताओं के दरबार मे भी लोग आशीष लेने पहुंचे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!