Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज शिमला। हिमाचल में मौसम बिगड़ैल बना हुआ है। प्रदेश में गुरुवार को भी मौसम खराब ही रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 18 जून तक प्रदेश में बारिश का दौर चलेगा। विभाग ने प्रदेश के 10 जिलो में चार दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश व ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया है। लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिला को छोडक़र बाकी सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश निचले, मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में हल्की और मध्यम बारिश दौर जारी रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। प्रदेश में 18 न तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।
हिमाचल में 18 जून तक यलो अलर्ट जारी रहेगा। 23 जून के बाद हिमाचल में प्री मानसून की बौछारें शुरू हो जाएंगी।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो गया है। ऐसे में 18 जून तक प्रदेश में भारी बारिश होने के साथ ओलावृष्टि भी होगी।
वहीं बुधवार को सुबह मौसम साफ रहा। दस बजते ही शहर में बादल छा गए। करीब आधा घंटा शहर में झमाझम बारिश हुई। इसके बाद मौसम फिर साफ हो गया। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और सोलन-सिरमौर के कई क्षेत्रों में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई।
हिमाचल के प्रमुख क्षेत्रों का अधिकतम तापमान
ऊना में 37.0, हमीरपुर में 35.7, बिलासपुर में 34.5, कांगड़ा में 34.4, मंडी में 33.8, चंबा में 32.9, नाहन में 32.6, सोलन-धर्मशाला में 30.0 और शिमला में 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा।