तूफान मेल न्यूज सोलन। हिमाचल प्रदेश के बद्दी में एक दर्दनाक हादसा पेश आया जिसमें एक स्कूटी सवार को ट्रक ने कुचल डाला और स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा किशनपुरा में पेश आया। व्यक्ति स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था कि तभी ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिसके चलते व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की शिनाख्त गुरबक्श सिंह पुत्र हरमेश कुमार निवासी मानपुरा के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
स्कूटी को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उसने मौके पर जाकर देखा तो स्कूटी सवार व्यक्ति बुरी तरह से लहूलुहान था तथा उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
स्कूटी सवार को ट्रक ने कुचल डाला और स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत
