तूफान मेल न्यूज कुल्लू। बुधवार शाम जिला कुल्लू के त्रेहन में HRTC की बस दुर्घटनाग्रस्त की एक घायल को क्षेत्रीय अस्पताल से नेरचौक रैफर किया गया। प्रिया शर्मा 30 पत्नी यश गांव भल्यानी कुल्लू आज मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर किया गया। सीएमओ नागराज ने बताया कि महिला की हालत ठीक है। उन्होंने बताया कि अन्य घायल भी स्टेवल है। गौर रहे कि बुधवार को त्रेहन में एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

जिसमें एक महिला सहित 2 की मौत हो गई है जबकि अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भर्ती किया गया है जिसमें उक्त महिला गंभीर घायल है। यह घटना भुंतर-त्रेहन रोड़ में हुई जब एचआरटीसी की बस त्रेहन से बापस भुंतर की तरफ आ रही थी तो नाले दुर्घनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। यह अभागी बस HP-66 1730 जो बापस भुंतर आती बार दुर्घटनाग्रस्त हुई खटारा बस थी और ग्रामीणों का आरोप है कि बस खटारा होने के कारण यह घटना घटी है। इस दुर्घटना में गोदावरी संधू 40 पत्नी गुरवचन सिंह गांव मंगलौर तहसील बंजार जिला कुल्लू व विजय कुमार 39 की मौत हो गई हैं। जबकि घायलों में रूम सिंह 30 पुत्र
होत राम पिपलाआगे भुंतर,दिनेश कुमार 33 पुत्र वेदराम बजौरा घायल,प्रिया शर्मा 30 पत्नी यश गांव भल्यानी कुल्लू, बस का चालक व दीपक कंडक्टर शामिल है।