Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय युवा इतिहासकार संगोष्ठी का कुल्लू के महादेवी तीर्थ (वैष्णों माता मंदिर) परिसर में शुभारंभ हो गया है।
संगोष्ठी का विषय ‘भारतीय इतिहास लेखन की प्रवृतियां एवं नवीन आयाम’ है। जिसमें दो दर्जन सत्रों में देशभर के 250 युवा इतिहासकार अपने-अपने शोधपत्र प्रस्तुत कर रहे हैं।
इस संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा परिषद के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विश्वकर्मा रहे। जबकि हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्विद्यालय धर्मशाला के कुलपति डॉ. सत प्रकाश बंसल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. बालमकुंद पाण्डे मुख्य वक्ता रहे।
11 जून को समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति हिमाचल प्रदेश के संरक्षक महेश्वर सिंह होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर, शेरे कश्मीर विश्विद्यालय श्रीनगर और गोविंद बल्लभ पंत विश्विद्यालय हल्द्वानी के पूर्व कुलपति डॉ तेजप्रताप करेंगे। जबकि संकलन समिति के प्रदेश अध्यक्ष दानवेंद्र सिंह व उनकी टीम मेजबानी की भूमिका में हैं। मुख्य वक्ता पांडे ने बताया कि यह युवा इतिहासकारों की सातवीं राष्टीय संगोष्ठी है और इसमें 250 से अधिक इतिहासकार यहां पहुंचे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास यह है कि भारत का जो असली इतिहास है वोह सामने आए जबकि आजतक हम संपूर्ण संपूर्ण इतिहास नहीं पढ़ सके। इतिहास में जो त्रुटियां हैं उन्हें ठीक करना है।
अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना समिति के प्रांत अध्यक्ष डॉ सूरत ठाकुर ने बताया कि इस संगोष्ठी में करीब 200 शोधपत्र पढ़ें जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रबंधन के लिये विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। जिसमें मुख्य संयोजक दानवेन्द्र सिंह हैं। आवास कमेटी में गौतम कश्यप, टेक सिंह राणा, हेमराज,नरेश कुमार, पंजीकरण समिति में हीरा लाल ठाकुर, गोपी चंद, देवेंद्र गौड़ , परिवहन समिति में नोविन्द्र सिंह, विक्रांत और वीर विक्रम, मंच सज्जा में डॉ ओम कुमार शर्मा, राम प्रसाद ठाकुर, सांस्कृतिक कमेटी में राम प्रशाद ठाकुर, वित्त और खानपान कमेटी में धर्मेंद्र ठाकुर, खेमदास महंत, सुभाष शर्मा, कार्यालय समिति में टेढ़ी सिंह और नरेंद्र पाल, पुस्तक प्रदर्शनी कमेटी में रामनाथ और निरत सिंह , चिकित्सा व्यवस्था का कार्य अजय आचार्य और गगन भल्ला देख रहे हैं।
डॉ सूरत ठाकुर ने यह भी बताया कि इस अवसर पर इतिहास संकलन समिति की जिला कुल्लू इकाई द्वारा प्रकाशित ‘कुल्लू जनपद में शाक्त परम्परा’ नामक पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर दानवेंद्र सिंह ने बताया कि यहां पर आए सभी युवा इतिहासकारों को स्थानीय व्यजन परोसे जा रहे हैं और स्थानीय संस्कृति से रूबरू करवाया जा रहा है।