तूफान मेल न्यूज ,चंबा।
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में दिल दहला देने बाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक की वेरहमी से पहले हत्या की और बाद में क्षतविक्षत शव को बोरी में बांध कर नाले में फैंक दिया। यह घटना चंबा जिले के उपमंडल सलूणी की पंचायत भांदल में घटी। जहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं हत्यारे ने युवक के क्षत-विक्षत शव को बोरी में डालकर नाले में फेंक दिया।
आईआरबी बटालियन के जवानों की नजर जब बोरी पर पड़ी तो इस बात का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही पुलिस इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
वही फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। बता दें, सीमांत चौकी पर तैनात आईआरबी बटालियन के जवान गश्त पर थे तो एक जवान की नजर नाले में बोरी पर पड़ी।
उसने बोरी को चैक किया तो उसमें क्षत-विक्षत हालत में शव मिला। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहंची और जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि यह शव मनोहर कुमार पुत्र राजू निवासी गांव थरोली डाकघर संघणी तहसील सलूणी जिला चम्बा का था। शुरुआती जांच में मामला प्रेम पसंग का बताया जा रहा है।