Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज बंजार। जिला कुल्लू के बंजार में एक अनियन्त्रित जीप ने महिला कुचल डाली और महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि दो छात्र मौत के मुंह से बच निकले हैं। यह घटना बंजार के नए बस अड्डे की है जहां एक जीप अनियन्त्रित होकर आई और पहले महिला को कुचला फिर दो छात्रों को अपनी चपेट में लिया लेकिन दोनों छात्र जो वीडियो में जीप की नीचे आते दिख रहे हैं दोनों सुरक्षित है।
देखें वीडियो,,,
बेकाबू जीप की चपेट में आकर एक महिला घायल कुल्लू ले जाते वक्त हुई मौत,जीप के नीचे आए महिला,युवक को खरोच भी नहीं आई
तूफान मेल न्यूज बंजार।
जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल के नए बस अड्डे के समीप के दर्दनाक हादसा पेश आया जिस में एक पैदल चल रही महिला जीप की नीचे आने से घायल हो जाने के पश्चात जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई वही जो महिला ए युवक जीप के नीचे आए उन्हे खरोंच तक नही आई । हादसा दोपहर के बाद पेश आया जब बिजली दफ्तर के नजदीक एक जीप चालक अपनी जिप को पार्क कर बाहर उतरा तो जीप अचानक चल पड़ी । जीप चालक द्वारा जीप को रोकने के जीप पर चढ़ने कर रोकने के भरसक प्रयास किए पर जीप ने तेज रफ्तार पकड़ ली वही कुछ दूरी पर एक महिला निर्मला 42 पत्नी महिंद्र सिंह गांव नाली सोझा बंजार जो पैदल चल रही थी जीप की चपेट में आने से घंबीर रूप से घायल हो गई ।वही जीप कुछ दूरी पर जा के सड़क से नीचे बनी दुकानों की ओर पलट गई जहा पर पैदल चल रहे महिला पुरुष जीप से बचने के लिए कूद पड़े
पर उन्हे चोट नही आई , नए बस अड्डे में टैक्सी चालको सहित स्थानीय लोगो द्वारा सबसे पहले घायल हुई निर्मला को उपचार के लिए बंजार अस्पताल लाया गया वही चिकतिसको द्वारा महिला की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया ।
हादसे की सूचना मिलते ही विधायक सुरेंद्र शौरी भी अस्पताल में घायल महिला के उपचार करवाने के लिए मदद की । वही 108 के माध्यम में जिला अस्पताल रैफर की गई महिला ने रास्ते में दम तोड दिया ।महिला के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जायेगा । वही बंजार पुलिस इस संदर्व में मामला दर्ज कर लिया गया है ।
बॉक्स ,
वही डीएसपी शेर सिंह ठाकुर ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है । मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।