Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
देश के सर्वश्रेष्ठ टनल एक्सपोर्ट में गिने जाते हैं ललित, टाटा के डिगडोल टनल प्रोजेक्ट हेड का भी है दायित्व
तूफान मेल न्यूज नाहन। हिमाचल के कुल्लू जिला से ताल्लुक रखने वाले ललित वर्मा टनल निर्माण में प्रदेश का नाम देश में रोशन किया है। इंजीनियर ललित वर्मा टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड में प्रोजेक्ट मैनेजर पद पर कार्यरत है।

मौजूदा समय ललित वर्मा केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के कश्मीर से कन्याकुमारी nh-44 का हिस्सा भी है। ललित वर्मा जम्मू कश्मीर के रामबन बनिहाल रोड पर टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा बनाई जा रही डिगडोल टनल के प्रोजेक्ट इंचार्ज भी है।
ललित वर्मा के पिता हरी चंद वर्मा एचपी इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से अधिशासी अभियंता सेवानिवृत्त है। मौजूदा समय यह परिवार कुल्लू के भुंतर में रह रहा है।

किन्नौर के भावनगर में दसवीं कक्षा करने के बाद ललित वर्मा रामपुर तथा चंडीगढ़ में हायर एजुकेशन लेने के बाद कोल्हापुर से इंजीनियरिंग में डिग्री ली थी।
शिमला जिला के झाखडी प्रोजेक्ट से अपने कैरियर की शुरुआत करते हुए आज देश के टॉप इंजीनियरों में गिने जाते हैं। बता दें कि टाटा ग्रुप से जुड़ कर इंजीनियर ललित वर्मा ने सिंगापुर में 18 साल टनल निर्माण में लगाएं। जबकि इससे पहले 3 साल भूटान में भी उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की दक्षता का लोहा मनवाया। दिल्ली में बनी अंडर ग्राउंड मेट्रो लाइन के निर्माण में भी ललित वर्मा प्रमुख रहे थे।
यहां बता दें कि जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक nh-44 की सबसे चुनौतीपूर्ण साडे 8 किलोमीटर वाली सुरंग का निर्माण का जिम्मा भी ललित वर्मा निभा रहे हैं। बताया जाता है कि जिस जगह सुरंग बन रही है उस पहाड़ की मिट्टी बहुत कच्ची है। बावजूद कठिन चुनौतियों के ललित वर्मा और उनकी टीम इस टनल का बड़ा हिस्सा बना भी चुके हैं। टी4 पॉइंट पर बन रही है इस सुरंग का डाया 14 मीटर का है जिसमें मोटी कंक्रीट की प्रोटेक्शन भी डाली जा रही है। इस सुरंग के निर्माण के बाद कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा में लगने वाले समय में भी भारी कमी होगी।
देश और प्रदेश के प्रति देश भावना से ओतप्रोत ललित वर्मा हर उस राष्ट्रीय कार्यक्रम को देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाना भी नहीं भूलते है। स्वतंत्रता दिवस हो या गणतंत्र दिवस टाटा प्रोजेक्ट की ओर से ध्वजारोहण करना और देश की उन्नति व प्रगति के लिए प्रतिज्ञा लेना उनके जीवन का उद्देश्य रहा है।
ललित वर्मा का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार के प्रयासों के चलते आज पूरा देश लोकल से वोकल में आतम निर्भरता के अंतिम पायदान पर है। देश में राष्ट्रीय राजमार्गों का सामरिक महत्व से भी बड़ा विस्तार हुआ है। प्रदेश को लेकर इंजीनियर ललित वर्मा ने कहा कि अब यहां पर भी राष्ट्रीय राजमार्गों पर बड़े व्यापक स्तर पर सुरंग निर्माण हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अधिक से अधिक सुरंगों के निर्माण से ना केवल दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा बल्कि लंबे और थकान भरे सफर भी राहत भरे होंगे।