तूफान मेल न्यूज कुल्लू।
साईं स्टार स्कूल ढालपुर में हुआ फ्रेशर पार्टी का आयोजन। जमा दो के बच्चों ने जमा एक के बच्चों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। जमा दो के बच्चों ने अपने अध्यापकों की सहायता से जमा एक के बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया। सभी बच्चे बेहतरीन पोशाक के साथ स्वागत पार्टी में सम्मिलित हुए। तरह तरह की क्रियाओं के साथ बच्चो ने अपना परिचय दिया। परिचय के बाद जमा दो के बच्चों ने अपना फिल्मी नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उसके बाद जमा एक के बच्चों ने अलग अलग प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

जमा दो के बच्चों ने जमा एक के बच्चों को विभिन्न स्तरों से गुजारकर मिस फ्रेशर, मिस्टर फ्रेशर, मिस पर्सनालिटी एवं मिस्टर पर्सनालिटी के लिए अलग अलग टास्क दिए। विभिन्न कार्य करवाते हुए जमा दो के बच्चों ने अनेकों प्रस्तुतियां दी। प्रधानाचार्य अंजना ठाकुर ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हम कड़ी मेहनत और लग्न से अपने लक्ष्य को जल्द हासिल कर सकते है। पर्ल को मिस फ्रेशर, दुष्यंत ठाकुर को मिस्टर फ्रेशर तथा समृद्धि को मिस पर्सनालिटी एवं राहुल को मिस्टर पर्सनालिटी के ताज से नवाजा गया। सभी बच्चों ने स्वागत पार्टी में खूब एन्जॉय किया।