तूफान मेल न्यूज कुल्लू। कुल्लू में एक और पैराग्लाइडर हवा में बह कर दूसरी दिशा में चला गया। उधर तेज हवा के कारण पायलेट सफल लेंडिंग करने में असफल रहा और एमरजेंसी में पैराग्लाइडर बगीचे में पेड़ में लेंड करवाना पड़ा। एक वीडियो प्रत्यक्षदर्शियों ने भेजी है जिसमें पैराग्लाइडर को बगीचे के बीच में ही उतारना पड़ा। यह घटना पीज-ढालपुर पैराग्लाइडिंग रूट की है। ग्लाइडर ढालपुर में न उतरकर गांधी नगर के एक बगीचे में उतारना पड़ा।

देखें वीडियो,,,