तूफान मेल न्यूज कुल्लू।
जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में मणिकर्ण घाटी के जरी में कुल्लू पुलिस की टीम ने 1 किलो 207 ग्राम हशीश ऑयल के साथ नेपाली मूल के तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ से अधिक है।

दूसरे मामले में पर्यटन नगरी मनाली में अभी 459 ग्राम चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वही, अब दोनो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वो दोनो कहां से मादक पदार्थ लेकर आए हैं और आगे किसे बेचने के लिए जा रहे थे। कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कुल्लू के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी ज़री में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान रायत लिंक सड़क, बराधा में पँच बहादुर (40 वर्ष) निवासी नेपाल हाल किरयेदार गाँव पाथला डाकघर ज़री के कब्जा से 1.207 किलोग्राम हशीश ऑयल बरामद किया है। पुलिस ने हशीश ऑयल को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। वही, दूसरे मामले में थाना मनाली की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर नवीन पार्किंग, मनाली में विशन दास (51 वर्ष) निवासी गाँव शरन डाकघर नगर के कब्जा से 459 ग्राम चरस/ बरामद किया है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों से पूछताछ भी की जा रही है। उन्होंने जिला कुल्लू की जनता से भी आग्रह किया हैै कि होती है अगर उनके आसपास भी इस तरह की कोई अवैध गतिविधि होती है। तो वे इस बारे तुरंत कुल्लू पुलिस को सूचित करें। ताकि जिला कुल्लू को नशा मुक्त किया जा सके।