तूफान मेल न्यूज कुल्लू।
जिला कुल्लू की कराटे टीम चंबा में 1 से 4 जून के बीच होने जा रही राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए सेंसई हरीश शर्मा के नेतृत्व में रवाना हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू से 27 कराटे खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, इस प्रतियोगिता में टीम मैनेजर सेंसई रजनीश कुमार, टीम कोच परस राम और चेतन सिंह के साथ सेंसई यादव ऑफिशियल की भूमिका निभायेंगे। संघ के प्रधान वेद प्रकाश, संयुक्त सचिव के एस पराशर व अन्य पदाधिकारियों ने खिलाडियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
कराटे के 27 खिलाड़ी चंबा के लिए रवाना दिखाएंगे दमखम
