Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज कुल्लू। अब देश के विभन्न कोनों के लोग दुनिया के उस पार के दर्शन कर पाएंगे। सफर रोमांचकारी होगा और हिमाचल पथ परिवहन की बस विश्व के सबसे ऊंचे दरों पर दौड़ने बाली है। जी हां देश का सबसे ऊंचा दिल्ली-लेह मार्ग बहाल हो चुका है और अब इस माह से इस मार्ग पर एचआरटीसी की बस सेवा शुरू होने जा रही है। दिलकश नजारों के साथ यह सफर सुहाना रहता है और हर कोई लेह-लद्दाख जाना चाहता है।

लिहाजा पहाड़ी रास्तों के बीच सफर के शौकीन सैलानियों और आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल पथ परिवहन निगम का केलांग डिपो जून के पहले सप्ताह से देश के सबसे लंबे और ऊंचाई वाली रूट लेह-दिल्ली के बीच बस का संचालन करेगा। निगम प्रबंधन को जिला प्रशासन से अनुमति मिलते ही लेह के लिए बस संचालन शुरू होगा।
जिला प्रशासन ने एक जून से मनाली-सरचू-लेह सड़क को सभी वाहनों के खोलने की अनुमति दी है। बशर्ते, उस ओर परिस्थितियां अनुकूल रहें। बता दें 30 घंटों के सफर में यात्री मनाली-लेह सड़क पर 16,500 फीट ऊंचे बारालाचा, 15,547 फीट नकिल्ला, 17,480 फीट तंगलांगला और 16, 616 फीट ऊंचे लाचुंग दर्रे के खुबसूरत नजारों से रूबरू होंगे।

पिछले वर्ष इस रूट पर सितंबर में बस सेवा बंद हो गई थी। यह दर्रे गर्मी के मौसम में भी बर्फ से लकदक रहते हैं। गौर रहे कि पिछले वर्ष 15 जून को दिल्ली-मनाली-सरचू-लेह के लिए बस सेवा शुरू हुई थी। इस बार समय से पहले बस शुरू होगी। इससे निगम के नाम एक नया रिकॉर्ड बनेगा।
लेह से दिल्ली 1,026 किलोमीटर का सफर यात्री मात्र 1,740 रुपये में कर सकेंगे। 30 घंटे की अवधि वाले इस रूट पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश व लेह लद्दाख घूमने का अवसर मिलता है। इस बार देश-विदेश के पर्यटक जून के शुरुआती दिन में ही लेह-दिल्ली के बीच बस के रोमांचक सफर का आनंद लेंगे।

एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अंशित शर्मा ने बताया कि अगर एक जून को सरचू होते हुए लेह के लिए सभी वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाती है। ऐसे में जून के प्रथम सप्ताह से दिल्ली-लेह के बीच बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।