तूफान मेल न्यूज, पतलीकूहल
मंगलवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन रायसन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ । इस बैठक में मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने शिरकत की । रोगी कल्याण समिति ने विधायक भुवनेश्वर गौड़ को अपनी स्मस्याओ से अवगत करवाया ।

रायसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 2022 में सीएचसी का दर्जा मिला तब से यह अपने पुराने भवन में ही चल रहा है । रोगी कल्याण समिति ने विधायक से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नए भवन की मांग की और बाउंड्री वॉल लगाने का आग्रह किया । वही विधायक द्वारा समिति की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया । विधायक ने अपने संबोधन में कहा की जल्द ही रायसन सीएचसी भवन का कायाकल्प किया जाएगा । जिससे आस पास की पंचायतों के लोगो को लाभ मिलेगा व इस स्वास्थ्य केंद्र को अन्य सुविधाओं से भी जोड़ा जाएगा । इस दौरान रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला, नग्गर खंड चिकत्सा अधिकारी डॉ रंजीत, रायसन सीएचसी के चिकत्सक जैशन महंत, जिला परिषद उपाध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर, डिंपल नेगी, स्थानीय पंचायत रायसन के प्रधान कर्म चन्द ठाकुर, हीरा लाल भंडारी उपस्थित रहे ।