तूफान मेल न्यूज ,भुंतर।।
किन्नौरा ट्राइबल वेलफेयर एसोसिएशन ज़िला कुल्लू द्वारा मैट्रिक में प्रथम स्थान पर रही मानवी को सम्मानित किया गया। आज हिमाचल प्रदेश मेट्रिक में प्रथम स्थान 99.14 % अंक के साथ कुमारी मानवी व समस्त परिवार को निवास स्थान भुंतर में जाकर सम्मानित किया गया।

जिसमें एसोसिएशन के चेयरमैन सीता राम नेगी अध्ययक्ष चंदन प्रेमी ,सचिव सुरेश नेगी व नंद लाल , राम सिंह नेगी , राजेंद्र नेगी ,पूरण चंद नेगी ,डुगलू राम , अजय कुमार , वीर सिंह, प्रेम चंद , रोशन लाल , शशि कांता , शीतल नेगी आदि उपस्थित रहे।