Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज, बिलासपुर।
बिलासपुर के लुहणू क्रिकेट मैदान में रविवार को एक बार फिर से जिला
प्रशासन और पत्रकारों की टीम के मध्यम दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया।
जिसमें डीसी इलेवन ने प्रैस इलेवन को 56 रनों के अंतराल से पराजित कर
दिया। टी-20 इस मैच में टाॅस जीत कर डीसी इलेवन के कप्तान आबिद हुसैन
सादिक ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने के लिए
मैदान में उतरे स्वयं कप्तान डीसी बिलासपुर और मनोज कुमार ने बेहतरीन
शुरूआत दी। डीसी आबिद हुसैन सादिक ने अपनी टीम के लिए शानदार 27 रन जोड़े।
उन्होंने चार चौके भी लगाए। एपीआरओ हेमंत नेगी ने डीसी बिलासपुर को
अनिल पटियाल के हाथो कैच करवाकर पैवेलियन की राह दिखाई। इसके साथ
बल्लेबाज मनोज कुमार ने अपना शतक पूरा कर 128 रनों का योगदान दिया। मनोज
ने 14 चौके और तीन सिक्सर लगाए। इसके अलावा युगवीर ने 26, शिव ने 14,
नेत्र ने 11 व अजय ने छह रनों का योगदान दिया। प्रेस इलेवन की ओर से
एपीआरओ हेमंत नेगी ने चार विकेट हासिल किए जबकि विजय कुमार और विशाल ने
एक-एक विकेट हासिल की। जबकि फिल्डर अरूण चंदेल ने दो बेहतरीन कैच पकड़े।
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रैस इलेवन छह विकेट गंवाकर 147 रन ही
बना सकी। प्रैस इलेवन के सलामी बल्लेबाज विजय कुमार और शुभम राही टीम को
गति देने में असफल रहे और सात तथा आठ के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके
बाद अनिल पटियाल और एपीआरओ हेमंत नेगी ने मोर्चा संभाला और मैदान के
चारों ओर बेहतरीन शाॅटस लगाए। अनिल पटियाल ने शानदार 55 रन बनाए जबकि
हेमंत नेगी ने 30 रनों का योगदान दिया। प्रैस इलेवन के विशाल ठाकुर,
सुनील वशिष्ठ, प्रमोद, सुभाष ठाकुर और विजय भारद्वाज सस्ते में चलते बने।
वहीं अनिल पटियाल और हेमंत नेगी ने अच्छा प्रदर्शन किया तथा रनों की
रफ्तार को बेहतरीन गति प्रदान की लेकिन ओवर समाप्त हो गए। इसी तरह प्रेस
इलेवन डीसी इलेवन से 56 रनों से हार गई। अपनी टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए
जिला पत्रकार संघ के प्रधान राम सिंह, अश्वनी पंडित, परविंद्र शर्मा,
अनूप शर्मा, संदीप ठाकुर, धर्मपाल मैदान में मौजूद रहे।
बॉक्स
अंडर-19 टीम के ट्रायल का आयोजन
बिलासपुर के लुहनु क्रिकेट मैदान में रविवार को बिलासपुर की अंडर-19 टीम
के ट्रायल का आयोजन किया गया। ट्रायल के संयोजक महेंद्र चन्देल की
अध्यक्षता में आयोजित इस चयन प्रक्रिया में जिला भर के करीब 50 खिलाड़ियों
ने भाग लिया। क्रिकेटरों ने बैटिंग, बोलिंग तथा कीपिंग के लिए ट्रायल
दिए। संयोजक महेंद्र चन्देल ने बताया कि यह प्रतियोगिता 5 जून से शुरू हो
रही है। बिलासपुर की टीम अपना पहला मैच मंडी के साथ ऊना के संतोषगढ़ में
खेलेगी। बिलासपुर क्रिकेट टीम का प्रशिक्षण शिविर बिलासपुर लुहनु क्रिकेट
ग्राउंड में सोमवार से शुरू होगा। वहीं इस टीम में चयन किए गए खिलाड़ियों
की जानकारी देते हुए सेलेक्टर जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस टीम में
रिहान खान, अर्नव भारद्वाज, हरीश कुमार, आदित्या कटारिया, ऋषभ ठाकुर,
आदित्या भड़ोल, आकाश ठाकुर, रोहित पंवर, गौरव ठाकुर, कार्तिक शर्मा, सक्षम
दता, सक्षम गुप्ता, अभय चंदेल, अक्षित चैहान, मन्नत भारद्वाज, आस्तिक
धवन, अनुभव शर्मा, चिराग ठाकुर, सुमित , इशान चंदेल और शिवांश चंदेल को
शामिल किया गया है। वहीं संयोजक महेंद्र चंदेल ने बताया कि बच्चों को
परखने तथा टीम बनाने में जितेंद्र ठाकुर, विशाल रतवान, विजय सोनी,
हिमांशु मोंगा, आशीष कपिल शामिल रहे।