बड़ी खबर:जंगलों में लापता हुई युवती व 3 युवकों को पुलिस ने किया रेस्क्यू

Spread the love

जांबाज सिपाहियों ने रात को ही खंगाल दिया जंगल ,यह थी पूरी घटना
तूफान मेल न्यूज, नाहन।
प्रदेश के प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल में शुमार चूड़धार के रास्ते से भटक कर लापता हुए तीन युवकों और एक युवती को रेस्क्यू कर लिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिलाई के बाली कोटि निवासी शुभम नेगी और पौड़ी गढ़वाल की शिवानी सेक्टर 25 चंडीगढ़ निवासी हिमांशु सेक्टर 56 चंडीगढ़ निवासी रोहित चुर्धार मंदिर में माथा टेक कर बीते कल वीरवार की सुबह क्रीम 9:00 और 10:00 के बीच नोहराधार वापस लौट रहे थे। यहां यह बताना जरूरी है कि शुभम और शिवानी दोनों बाकी अन्य दो युवकों से अलग थे। जानकारी तो यह थी कि चंडीगढ़ वाले युवकों के साथ दो और युवक भी शामिल थे। मगर कुल 6 लोगों में से दो नोहराधार पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि वापसी लौटते समय भारी बारिश और ओलावृष्टि हो रही थी जिसके चलते यह सुरक्षित ठिकाना ढूंढते हुए जम नाला के पास बने एक शैड में रुक गए थे। जैसे ही बारिश रुकी यह यहां से नीचे जंगल की ओर को चले गए। जहां यह रास्ता भटक गए। कई घंटे रास्ता ना मिलने के कारण यह सभी काफी डर और सह गए थे। करीब शाम अंधेरा होने के समय यह सभी इकट्ठा होकर जंगल में ही बैठ गए। जिसके बाद लापता हुए इन युवकों ने रेस्क्यू की मांग करते हुए नोहराधार पुलिस को कांटेक्ट किया। लापता युवकों ने अपनी लोकेशन भी पुलिस के साथ शेयर करी। बताया जा रहा है जिस समय पुलिस को सूचना मिली उस समय भारी बारिश हो रही थी। बावजूद इसके बारिश वा ठंड और रात के अंधेरे की परवाह ना करते हुए डीएसपी मुकेश डडवाल कोत्तमाम जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस पार्टी रेस्क्यू के लिए निकल पड़ी। इस रेस्क्यू दल में मुंशी कुश शर्मा कॉन्स्टेबल योगेश्वर कांस्टेबल सदानंद शामिल थे। यहां यह भी बताना जरूरी है कि नोहराधार से चूड़धार मंदिर तक करीब 19 किलोमीटर का पैदल रास्ता है। जंगलों से होते हुए गुजरने वाले इस रास्ते में जंगल के चलते भालू और बाघ आदि जैसे खतरनाक जानवरों का भय बना रहता है। खतरनाक चढ़ाई और घने जंगलों को अंधेरे में ही पार करते हुए रेस्क्यू दल करीब 1:30 बजे के आसपास रात को लापता युवती और युवकों के पास पहुंच गया था। उनका कुशल क्षेम जानते हुए पुलिस दल इन सब को वापस नोहराधार सुबह लेकर पहुंचा।
बता दें कि मंदिर से वापस लौट रहे युवक युवती व अन्य दो युवकों के लापता हो जाने के बाद पूरे जिला में हडकंप मच गया था।
मिली जानकारी के अनुसार इन सभी ने परसों रास्ते में पड़ने वाले एक स्थान तीसरी में स्टे किया था। सुबह सूरज उगने पर यह सभी चूड़धार मंदिर पहुंच गए थे। वापसी में आते हुए इनके साथ यह हादसा पेश आया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम शिवानी दोनों के साथ-साथ अन्य दो युवक भी प्राइवेट जॉब करते हैं। शिवानी और शुभम दोनों अच्छे दोस्त हैं ।
हैरानी के साथ-साथ कुछ सवाल यह भी खड़े होते हैं कि जब पूरे रास्ते में आने और जाने के लिए एरो निशान लगाए गए हैं यही नहीं इसके साथ साथ जंगल से इधर-उधर कहीं ना जाने को लेकर हिदायत बोर्ड भी लगे हैं। बावजूद इसके कि जंगल खतरनाक है तो इन्हें सबको रास्ता छोड़कर इधर-उधर नहीं जाना चाहिए था।
बरहाल पुलिस पार्टी ने इन सब को रेस्क्यू कर अपना फर्ज बखूबी निभाया है तो वही इन सभी के रेस्क्यू हो जाने पर इनके अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है।
उधर डीएसपी संगड़ा मुकेश डडवाल ने खबर की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!