तूफान मेल न्यूज चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिहुंता-शाहपुर स्टेट हाईवे पर सराली के समीप एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक सिहुंता से द्रमनाला की ओर जा रही थी कि बाइक सराली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मृतक की पहचान अंकू पुत्र रोशन लाल निवासी कामला तहसील सिहुंता व अक्षय कुमार पुत्र दर्शन सिंह गंभीर रूप से घायल है। दुर्घटना के उपरांत मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत समोट अस्पताल पहुंचाया लेकिन गम्भीर रूप से घायल हुए अंकू ने सीएचसी समोट पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया जबकि अक्षय कुमार काे टांडा मेडिकल काॅलेज रैफर कर दिया है। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत,एक गंभीर घायल
