तूफान मेल न्यूज कुल्लू। गत सोमवार को बंजार के सिधवां में हुई कार दुर्घटना में मारे जाने बाली महिला मशहूर टीवी ऐक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय निकली है। गौर रहे कि ओट-बंजार सड़क मार्ग पर सिधवां के पास फॉर्चूनर हादसे का शिकार हुई थी जिसमें मुंबई (महाराष्ट्र) की महिला वैभवी उपाध्याय की मौत का समाचार प्रकाशित हुआ था

जबकि गाड़ी चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। इस दुर्घटना का समाचार हर जगह प्रकाशित हुआ लेकिन अब पता चला है कि इस कार दुर्घटना में मारे जाने बाली वैभवी उपाध्याय मशहूर टीवी अभिनेत्री है। इस कार दुर्घटना में घायल व्यक्ति वैभवी का मंगेतर था जिसकी हालत स्थिर है। वैभवी अपने मंगेतर के साथ तीर्थन घाटी घूमने आई थी। एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय लोकप्रिय टीवी सीरीज ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में जैस्मीन के रूप में अपने प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। साराभाई वर्सेज साराभाई’ में वैभवी ने रोशेल की गर्लफ्रैंड का किरदार निभाया है।

32 वर्षीय वैभवी की मृत्यु हिमाचल प्रदेश में सोमवार सुबह एक कार दुर्घटना में हुई है। वैभवी का परिवार चंडीगढ़ में रह रहा था। वैभवी ने टीवी सीरियल के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है जिसमें छपाक,सिटी लाइट्स,तिमिर जैसी कई फिल्में शामिल है।
