क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर विधायक रवि ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की
मडग्रां चारू स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों को दी बधाई
तूफान मेल न्यूज,उदयपुर
मंगलवार को उदयपुर के लता ठाकुर खेल स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर विधायक रवि ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते विधायक रवि ठाकुर।कार्यक्रम में जहां विधायक रवि ठाकुर ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, वहीं टूर्नामेंट के आयोजक मडग्रां चारू स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों को बधाई भी दी। यहां बतादें कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच फोरेस्ट 11 बनाम रतौली 11 के बीच खेला गया। इस क्रिकेट मैंच में फोरेस्ट 11 के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट मैच को अपने नाम किया। विधायक रवि ठाकुर ने इस दौरान खिलाड़ियों को सम्मानित किया, वहीं आयोजकों को 25 हजार रुपए की राशि देने का भी ऐलान किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।