Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज नग्गर। शोभला बाणा नग्गर फेस्ट 2023 का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा। यह फेस्टिवल 20 और 21 मई को त्रिपुरा सुंदरी मंदिर प्रांगण नग्गर में आयोजित किया जा रहा है। आवार्ड ऑफ एक्सीलेंस विजेता नकुल खुल्लर इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। जबकि चेप फाउंडेशन की फाउंडर एडवोकेट अपर्णा इस कार्यक्रम की आयोजक है। इस फेस्टिवल में जहां फूड प्रतिस्पर्धा होगी वहीं सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाएं भी आयोजित की जाएगी।
ग्राम पंचायत नग्गर के तहत नग्गर केसल ग्राउंड में चैप संस्था द्वारा शोभला बाणा फेस्ट 2023 का आयोजन 20 मई को किया जा रहा है । चैप संस्था की संस्थापक अपर्णा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा की इस दो दिबसिय फेस्ट में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें बुनाई, सिलाई, क्रोशिया प्रतियोगिता ,फैशन शो ,गायन व नृत्य प्रतियोगिता ,फिटनेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा । उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध बागबान और बड़ागढ़ फाइव स्टार रिसोर्ट एंड स्पा के संचालक नकुल खुल्लर बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जहाँ पर्यटन को बढ़ाबा मिलता है वहीं यहां की समृद्ध संस्कृति, बेशभुषा ,खानपान तथा हथकरगा पर बुने जाने बाले उत्पादों की बिक्री के लिए एक मंच भी उपलब्ध होता है । नकुल खुल्लर ने जानकारी देते हुए कहा की दिव्यांग बच्चों के लिए बड़ागढ रिजॉर्ट में प्रकृति के बीच योग, मेडिटेशन और मसाज थेरपी का आयोजन भी किया जाएगा । दिव्यांग बच्चों को प्रशिक्षित गुरु सिद्धार्थ, अश्वनी कुमार यादव और शेरू बाबा द्वारा योग, मेडिटेशन और मसाज थेरपी की जानकारी दी जाएगी ।