तूफान मेल न्यूज हमीरपुर।
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एक डॉक्टर का शव जंगल में मिलने से हड़कंप मच गया है। हमीरपुर में एक स्पेशलिस्ट डॉक्टर का शव जंगल में मिला है। मृतक डाक्टर की पहचान मामलिक जाखू कंडाघाट सोलन निवासी डॉ. जितेंद्र कुमार (37) के रूप में हुई है।
हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में हैं जिसके बाद ही मौत का खुलासा होगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में स्पेशलिस्ट डॉ जितेंद्र कुमार का शव बाइपास जंगल में पाया गया है। बताया गया है कि वह सुबह घर से कार में निकले थे, उसके बाद उनका शव जंगल से बरामद हुआ।
जंगल में मिला 37 वर्षीय स्पेशलिस्ट डॉक्टर का शव,मचा हड़कंप
