तूफान मेल न्यूज केलांग।
तिंदी- पांगी राजमार्ग में पहाड़ दरकने से 120 लोग करीब 27 घन्टे फंसे रहे। इस दौरान उन्हें भारी कठिनाइयों व परेशानियों का सामना करना पड़ा। 120 के गरीब लोग चंबा से पांगी के लिए 15 वाहनों में रवाना हुए थे।
इसी दौरान तिंदी और पांगी के बीच पहाड़ दरकने से मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गया जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। पांगी की ओर से चंबा आने वाली छोटी गाड़ियां तो वापस पांगी के लिए रवाना हो गईं, लेकिन चंबा से पांगी के लिए निकली 15 गाड़ियों में सवार 120 लोग बीच राह फंस गए।
महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को तिंदी गांव में शरण लेकर ठिठुरते हुए रात गुजारनी पड़ी। सूचना मिलने के बाद मशीनरी लेकर मौके पर पहुंची बीआरओ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक तक मार्ग को बहाल किया। इसके बाद ही लोग पांगी के लिए रवाना हो पाए।