नाहन में बेखौफ शराब तस्कर लगा रहे सरकार व ठेकेदार को चूना

Spread the love

एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा बड़ा जखीरा

तूफान मेल न्यूज,सिरमौर

जिला सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत केवल एक ही गांव कोलर बेखौफ शराब तस्करी को अंजाम दे रहा है। बावजूद इसके शराब तस्करी पर लगाम लगा पाने में पुलिस नाकाम नजर आ रही है।
हालांकि आज बुधवार को सिरमौर की एसआईयू टीम के द्वारा फॉर सेल हरियाणा शराब का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। बावजूद इसके कानूनन सजा के कड़े प्रावधान ना होने के कारण तस्कर बार-बार तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम के द्वारा हरिपुर खोल के तीखे मोड़ के पास पूर्व सूचना के आधार पर वाहन संख्या एचपी 17b 9700 वरना गाड़ी को रोका गया।

गाड़ी की जब तलाशी ली गई तो उसने 156 अंग्रेजी शराब की बोतल 13 पेटियों में रखी हुई थी। यही नहीं 25 पेटी बियर की भी बरामद हुई है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि बरामद की गई शराब और बियर फॉर सेल इन हरियाणा की थी। जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह बताया गया कि गाड़ी का चालक कुणाल उर्फ कन्नू था जो मौके से गाड़ी और माल छोड़कर फरार हो गया। फरार हुए युवक के खिलाफ माजरा थाना में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज भी किया गया है।
बरहाल बड़ा सवाल यह है कि आखिर पुलिस के चंगुल से आरोपी कैसे फरार हो गया। यही नहीं पुलिस द्वारा जारी किया गया प्रेस नोट भी दो बार संशोधित किया गया।
दूसरा बड़ा सवाल यह उठता है कि इस बार करोड़ों में शराब के ठेके नीलाम हुए हैं। बावजूद इसके ना तो अभी तक सरकार के द्वारा आबकारी पुलिस तैनात की गई है और ना ही इस गांव में कथित रूप से अवैध शराब की तस्करी करने वाले अवैध सिंडिकेट का नेक्सेस पुलिस तोड़ पाई है। इससे पहले भी कई बार इस गांव से ताल्लुक रखने वाले कथित शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं बावजूद इसके यह तस्करी का धंधा बेखौफ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!