तूफान मेल न्यूज ,आनी। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के आनी उपमंडल में एक व्यक्ति सतलुज में समा गया है। व्यक्ति ने छलांग लगाई या फिर डूब गया इसकी जांच हो रही है। जानकारी के अनुसार आनी के बेहना में एक व्यक्ति उमेश्वर सिंह पुत्र ईश्वर सिंह निवासी श्लोटा कुमार सेन जिला शिमला ने नदी में छलांग लगाई। जिसके बाद उसकी तलाश जारी है लेकिन अभी तक सुराग नहीं लगा है। पुलिस के अलावा अब एनडीआरएफ की टीम भी तलाश में जुट गई है।
सतलुज में छलांग लगाई या फिर डूब गया उमेश्वर,तलाश जारी
