Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज शिमला।
पेपर लीक मामले में भंग किए जा चुके राज्य कर्मचारी चयन आयोग के बाद अब पेपर लीक मामला बढ़ता जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश सचिवालय में क्लर्क भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हुआ था। विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार को पोस्ट कोड 962 सचिवालय क्लर्क भर्ती मामले में छठी एफआईआर दर्ज की है। इससे पूर्व विभिन्न पोस्ट कोड में अभी तक पांच एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।
छठी एफआईआर सोहन सिंह, गांव धुंदला, तहसील बंगाणा जिला ऊना के खिलाफ हुई है। सोहन सिंह के खिलाफ अभी तक तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। सोहन आयोग के समीप ढाबा चलाता था।
सोहन सिंह की पत्नी शैलजा के खिलाफ भी मामला दर्ज है। एसआईटी ने पत्नी को भी गत दिवस ही गिरफ्तार किया है। एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि एसपी विजिलेंस राहुल नाथ ने की है।
पेपर लीक मामले में भंग किए जा चुके राज्य कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव एवं एचएएस अधिकारी डॉ. जितेंद्र कंवर और गोपनीय शाखा की निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद, दो चपरासी, एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर समेत कुल 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। यह पेपर जून 2022 में 82 पदों के लिए हुए थे और एक लाख आठ हजार आवेदन आए थे।