न्यूज अपडेट: राफ्ट पलटने के बाद छह पर्यटकों को बचाने में कामयाब रहे पायलट, एक पर्यटक की मौत

Spread the love

तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
जिला कुल्लू के साथ लगते छरुडू में ब्यास नदी में एक राफ्ट पलट गई। वहीं इस दुर्घटना में एक पर्यटक की मौत हो गई है जबकि एक महिला पर्यटक गंभीर रूप से घायल हुई है। जिसका ढालपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक पर्यटक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं अब मृतक पर्यटक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है और पुलिस के द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राफ्ट में सवार 7 लोगों में से 1 पर्यटक की मौत हो गई। अन्य पर्यटकों को पायलट व सहायक द्वारा बचा लिया गया है। 25 पर्यटकों का ग्रुप 2 दिन पूर्व ही मनाली घूमने आए थे ओर शुक्रवार को ब्यास नदी की लहरों का आनंद लेने आए। सभी पर्यटक आते प्वाइंट बबेली से राफ्ट में 7 पर्यटक सवार हो कर निकले थे। लेकिन पुलिस लाइन के ठीक सामने पत्थर से टकराने के कारण राफ्ट पलट गई। राफ्ट के पायलट ओर सहायक द्वारा सभी पर्यटकों को नदी से बाहर निकाल लिया गया। घायलों को तुरंत इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया जहां डाक्टर द्वारा एक पर्यटक को मृत घोषित कर दिया। घायल महिला को ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती किया गया। जिला कुल्लू की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान हरेश (59) पुत्र नागिन दास शाह निवासी निरलोन सिद्धार्थ, मोती लाल नगर, गोरेगांव पश्चिम मुंबई महाराष्ट्र के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान जेश्री गांधी (57) पत्नी राजेश गांधी निवासी अंधेरी मुंबई , महाराष्ट्र के रूप में हुई है। राफ्ट में सवार अन्य लोग स्वस्थ हैं। पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगामी करवाई अमल में लाई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!