तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई छात्र हित से संबंधित विभिन्न मांगो को लेकर 28/04/2023 से चौबीस घंटों की सांकेतिक भूख हड़ताल प्रारंभ कर दी है।

जो की 28 अप्रैल दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होकर 29 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक चलेगी। विद्यार्थी परिषद की पहली मांग है कि छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव को बहाल किया जाए। साथ ही विश्वविद्यालयों के स्थाई कुलपति की शहर नियुक्ति की जाए और ERP प्रणाली में सुधार किया जाए। शिक्षको और गैर शिक्षको के पदों को शीघ्र भरा जाए और शिक्षण संस्थानों के आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जाए। कुल्लू महाविद्यालय के B.Voc डिपार्टमेंट की मरम्मत की जाए और महाविद्यालय में विज्ञान विभाग की स्नातकोत्तर की कक्षाएं शीघ्र शुरू हो ऐसी मांग विद्यार्थी परिषद ने रखी है। विद्यार्थी परिषद की प्रदेश सह मंत्री कुंगा देचन जी ने प्रशासन को ये चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि समय रहते छात्रों की ये मांगे पूरी नहीं होती तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद सरकार व प्रशासन के खिलाफ उग्र से उग्र आंदोलन हेतु तत्पर रहेगी।