तूफान मेल न्यूज शिमला। हिमाचल प्रदेश में 30 अप्रैल तक मौसम बिगड़ैल रहने का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग ने भारी बारिश-ओलावृष्टि और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया हुआ था। वहीं पिछले कल प्रदेश के कई भागों में जमकर ओलावृष्टि व बर्फबारी हुई। बर्फबारी होने से ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान में गिरावट आई है।
लाहुल-स्पीति में बर्फबारी
जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में बर्फबारी होने के कारण अलर्ट जारी रहा। पर्यटकों व स्थानीय लोगों की हिदायत दे रखी कि अनावश्यक यात्रा न करें और सुरक्षित स्थान पर रहें। वहीं कुल्लू जिला की सैंज घाटी के कई गांवों में ओलावृष्टि ने सेब,नाशपाती,प्लम व मटर की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया। कुल्लू में अंधड़ व प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई।

हिमाचल के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 37.7, कांगड़ा 30.2, ऊना 34.8, मंडी 29.3, हमीरपुर 32.1, चंबा 28.7, धर्मशाला 26.0, सुंदरनगर 29.8, बरठीं 31.1, बिलासपुर 32.0, शिमला 21.1, रिकांगपिओ 21.3 और जुब्बड़हट्टी में 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हिमाचल के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 10.0, सुंदरनगर 11.2, भुंतर 09.6, कल्पा 3.8, धर्मशाला 8.2, ऊना 14.8, नाहन 17.0, केलांग 1.5, पालमपुर 13.5, सोलन 10.4, मनाली 7.0, कांगड़ा 15.0, मंडी 12.2, बिलासपुर 17.0, हमीरपुर 13.6, चंबा 12.5, डलहौजी 12.0, जुब्बड़हट्टी 13.2, कुफरी 7.4, कुकुमसेरी 2.0, नारकंडा 5.1, भरमौर 8.0, रिकांगपिओ 6.9, सेऊबाग 9.0, धौलाकुआं 15.0 , मशोबरा 9.8, पांवटा साहिब 20.0, सराहन 8.5 और देहरागोपीपुर में 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।