तूफान मेल न्यूज ,शिमला। कुल्लू की मीनाक्षी वधवा ने एमबीबीएस थर्ड ईयर में प्रदेश भर में टॉप किया है। मीनाक्षी ने सबसे ज्यादा नंबर लेकर अपनी सरदारी कायम रखी है। इससे पहले एमबीबीएस की प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष में भी मीनाक्षी प्रथम स्थान पर रही है। एमबीबीएस के परिणाम आने के बाद कुल्लू में खुशी का माहौल है। कुल्लू के गांधी नगर की मीनाक्षी शुरू से ही पढ़ाई में ऊर्जावान रही है। उनके घर मे भी खुशी का माहौल है। मीनाक्षी के पिता गोपाल वधवा और माता ममता वधवा ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी की कामयाबी पर गर्व है।
मीनाक्षी ने 12वीं की पढ़ाई भारत भारती स्कूल ढालपुर कुल्लू से की
फिर MBBS IGMC शिमला से कर रही है, जिसमें अब फाइनल ईयर में हो गई है। मीनाक्षी हिमाचल यूनिवर्सिटी में
पहले दूसरे और तीसरे साल में लगातार प्रथम स्थान पर आई है। उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।
कुल्लू की मीनाक्षी वधवा ने किया एमबीबीएस थर्ड ईयर में प्रदेश में प्रथम स्थान
