तूफान मेल न्यूज कुल्लू। साहित्य के क्षेत्र में उभर कर सामने आई मानवी शर्मा आज बालिग हो गई है। मानवी को 18वें जन्मदिन की तूफान मेल परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।
मानवी शर्मा खराहल घाटी के पुईद गांव की रहने बाली है।

बचपन से ही साहित्य प्रेमी रही है और नई-नई रचनाओं को लिखने में रुचि रखने के कारण आज साहित्य परिवार में यंगेस्ट कवियत्री के रूप में सामने आई है। मानवी शर्मा आज तक दर्जनों रचनाओं को जन्म दे चुकी है। मानवी शर्मा ने छोटी उम्र से लेखन का कार्य शुरू किया और बहुत सी रचनाएं लिखी इनकी रचनाएं प्रेरणा पर आधारित होती है यह समय-समय पर सामाजिक कार्यों में भी देखने को मिलती हैं।