Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज कुल्लू। सिने अभिनेत्री व रंगकर्मी जूही बब्बर सोनी द्वारा निर्देशित एवं लिखित नाटक ( विद लव आपकी सायरा )का सफल मंचन अटल सदन कुल्लू में किया गया। राज बब्बर की बेटी एवं प्रसिद्ध रंगकर्मी जुही बब्बर सहित छह कलाकारों ने इसमें अभिनय किया और दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।
भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश कला, साहित्य, संस्कृति के क्षेत्र में सृजन कर्मियों को मंच उपलब्ध करवाने की दृष्टि के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया।
यह नाटक प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री व रंगकर्मी जूही बब्बर सोनी द्वारा निर्देशित एवं लिखित है इस नाटक में उन्होंने स्वयं विशेष भूमिका निभाई। नाटक में कुल 6 कलाकार अभिनय कर रहे हैं। यह नाटक महिलाओं को समर्पित है। इस नाटक का 50 से अधिक बार मंचन हो चुका है। जूही बब्बर हिंदी की कई फिल्मों , टीवी सीरियल में
काम कर चुकी है उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है। रंगमंच केवल मनोरंजन का काम नहीं करता बल्कि समाज के लिए आईना है और यह आत्म निरीक्षण को प्रभावित करता है । रंगमंच हमारे जीवन के बारे में सोचने और महसूस करने के तरीके को प्रभावित करता है।
रंगमंच के क्षेत्र में एकजुट थिएटर ग्रुप एक बहुत ही प्रतिष्ठित एवं पेशेवर नाटक संस्था है, जिसकी प्रस्तुति को हर जगह सराहा व पसंद किया गया है।
विद लव आपकी सैयारा’ का नाटक का मंचन
यह नाटक सिंगल वीमन की जिंदगी में आने वाले उतार-चढ़ाव, को दर्शाता है ।
गार्डन में बैठकर लिखी बुक
इसमें सैयारा का किरदार एक्ट्रेस जूही ने निभाया। उन्होंने अभिनय से समाज में सिंगल वीमन की जिंदगी की जद्दोजहद से रूबरू कराया। कोविड के समय गार्डन में बैठकर एक बुक लिखी, इसमें ओटीटी वाले कुछ बदलाव चाहते हैं लेकिन सैयारा तैयार नहीं है। इसी बात से परेशान सैयारा समाज से जुड़े कई पन्ने खोलती है। सैयारा अपने पिता का बिजनेस संभालती है।
दो बार हुआ सैयारा का तलाक
दो बार शादी करने वाली सैयारा दोनों ही बार पति से प्रताडि़त होने के बाद तलाक ले लेती है। पहली शादी खुद से 24 वर्ष बड़े प्रोफेसर से की, जिसकी पहले से शादी हो रखी थी। कुछ समय बाद उसके बच्चे सैयारा को मारने पहुंच जाते हैं। इस बारे में सैयारा पति से बात करती है, तो वो उसे ही दोषी ठहराकर तलाक दे देता है। इसके बाद मुस्लिम लडक़ा सैयारा से शादी कर करता है, फिर सैयारा का तलाक हो जाता है। ऐसे में सैयारा ने ऑडियंस को भावुक किया तो हंसी की चुटकियों से गुदगुदाया भी।