Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज शिमला।
हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी व बारिश ने गर्म मौसम से राहत दी है। वहीं किसानों के लिए भी बारिश बरदान साबित हुई है। लेकिन ऊंचाई बाले क्षेत्रों में जहां सेब में फ्लावरिंग हो रही है उसके लिए यह बर्फबारी व बारिश नुकसानदायक भी। प्रदेश को तपती गर्मी से राहत मिली है। वहीं 23 अप्रैल तक बारिश होने का पूर्वानुमान है।
लाहुल व किन्नौर में बर्फबारी
प्रदेश की उंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली हैं। जनजातीय जिला किन्नौर व लाहुल में बर्फबारी का क्रम जारी
रोहतांग दर्रा, सोलंगनाला, कुंजम दर्रा, बारालाचा पास, शिंकुला दर्रा, अटल टनल रोहतांग सहित घेपन पीक, सीबी रेंज और धौलाधार की पहाड़ियों में बर्फबारी का क्रम है और तापमान में गिरावट आई है।
लाहुल में छह इंच बर्फबारी रिकार्ड
लाहुल-स्पीति के गोंधला व कुकुमसेरी में छह इंच और केलांग में दो इंच बर्फबारी दर्ज की गई है। इसके अलावा अटल टनल रोहतांग में भी बर्फबारी का क्रम जारी है।
लाहुल में अलर्ट
एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया है कि लाहुल में बर्फबारी शुरू हो गई है। उन्होंने पर्यटकों व आम जनता को हिदायत दी है कि सुरक्षित स्थान पर जाएं और अनावश्यक यात्रा न करें।
कहां कितनी हुई बारिश
इसके अलावा मनाली में 62 एमएम, जोगिंद्रनगर में 46 , कसौल में 45, कोटखाई में 35, चंबा में 33 , शिमला में 32, कल्पा में 31, धर्मशाला में 15, नूरपुर में 33, मशोबरा व तीसा में 27 एमएम बारिश दर्ज की है।
कब तक रहेगी बारिश व बर्फबारी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक हिमाचल में 23 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की माने तो हिमाचल में 25 अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा।
कहां कितनी रही गर्मी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अधिकतम तापमान ऊना में 33.2, बिलासपुर में 28.5, हमीरपुर में 27.4, मंडी में 23.6,कांगड़ा में 23.9, सुंदरनगर में 32.7,चंबा में 35.0,नाहन में 34.8,भुंतर में 29.1,सोलन में 24.5,धर्मशाला में 20.2, कल्पा में 18.4, नाहन में 28.0, केलांग में 10.7, मनाली में 21.0, शिमला में 21.8, चंबा में 26.1, डलहौजी में 20.3 व कुफ़री में 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कहां कितनी पड़ी ठंड
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार न्यूनतम तापमान शिमला में 8.8, सुंदरनगर में 14.4, भुंतर में 11.3, कल्पा में 5.4, धर्मशाला में 11.4, ऊना में 16.7, नाहन में 18.9, केलांग में माइनस 0.1, पालमपुर में 11.5, सोलन में 13.0, मनाली में 6.0, कांगड़ा में 15.8, मंडी में 15.1, बिलासपुर में 17.0, हमीरपुर में 17.1, चंबा में 14.2, डलहौजी में 7.9 और कुफ़री में 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।