तूफान मेल न्यूज किन्नौर।
हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां देव मंदिर सहित देव रथ,मूर्तियां व भव्य मंदिर जलकर राख हुआ जिसमें करोड़ों का नुकसान है। यह घटना रूपी पंचायत के नालिंग-2 गांव में घटी।

जहां बने मंदिर में भीषण आग लग गई। इसमें नारायण देवता की अधिकतर मूर्तियां रथ सहित पूरी तरह जल गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। गांव के सभी लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयत्न किया,लेकिन आग के आगे वे कुछ भी नहीं बचा पाए। जानकारी के अनुसार 4 अष्टधातु की मूर्तियों सहित 12 मूर्तियां और चांदी-सोने का सामान जल गया।
