शुक्र की होरा से रोमांस व मंनोरजन का समय,12 राशियों पर क्या रहेगा ग्रहों प्रभाव,देखिएबुधवार का राशिफल तूफान मेल न्यूज के साथ

Spread the love


तूफान मेल न्यूज डेस्क।

बुधवार 12 अप्रैल को वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि का आयोजन होगा। तो वहीं दोपहर 12:22 से लेकर 1:36 तक शुक्र की होरा रहेगी। जो रोमांस और मनोरंजन के कार्यों के लिए शुभ रहेगी ।आचार्य विजय कुमार का कहना है कि 12 राशियों के बुधवार को अलग-अलग प्रभाव होंगे।
मेष:
मेष राशि के जातकों की उर्जा अच्छी रहेगी। लेकिन काम का बहुत अधिक दबाव रहेगा। वही किसी को भी उधार ना दे। वरना पैसा फस जाएगा।
वृष:
वृष राशि के जातक सट्टेबाजी से फायदा ले सकते हैं। इसके अलावा धार्मिक स्थल की यात्रा हो सकती है। दिन में अधिकतर समय उदास रहेंगे।
मिथुन:
मिथुन राशि के जातक अपने स्वभाव पर काबू रखें। वरना किसी से झगड़ा हो सकता है। इसके अलावा अपने खर्चों पर काबू रखें और बचत की ओर विशेष ध्यान दें।
कर्क:
कर्क राशि के जातकों को शारीरिक बीमारी से निजात मिलेगी। इसके अलावा खेलकूद में हिस्सा ले सकते हैं। वहीं बैंक को संबंधित कार्य पूरे होंगे।
सिंह:
सिंह राशि के जातक आध्यात्मिक व्यक्ति का आशीर्वाद लें। इससे उन्हें मन की शांति मिलेगी। बच्चों के साथ समय बिताना बेहतर होगा और अपनी जिंदगी में नया सुधार ला सकते हैं।
कन्या:
कन्या राशि के जातकों का किसी से झगड़ा हो सकता ।है जिससे दिनभर तनाव रहेगा। ऐसे में झगड़े से बचें ।वही अपने निवेश की ओर भी ध्यान दें।
तुला:
तुला राशि के जातकों को सेहत की तरफ ध्यान देने की जरूरत है। इसके अलावा कई स्रोतों से आर्थिक लाभ मिलेगा। घर की मरम्मत भी कर सकते हैं।
वृश्चिक:
वृश्चिक राशि के जातक अपनी जिंदगी व सेहत में सुधार लाने की कोशिश करें। बच्चों की उपलब्धियों से उन्हें गर्व होगा। वही किसी प्रिय की याद सताएगी।
धनु:
धनु राशि के जातक अपनी मानसिक क्षमताओं में इजाफा करेंगे। किसी भी हालात पर काबू पाने में सफल रहेंगे। अपने धन को निवेश कर सकते हैं।
मकर:
मकर राशि के जातक खाने पीने का परहेज करें। सट्टेबाजी से उन्हें फायदा होगा। घर में खुशी का माहौल रहेगा और तनाव से मुक्ति मिलेगी।
कुंभ:
कुंभ राशि के जातक आराम करें। क्योंकि इससे उन्हें मानसिक दबाव से शांति मिलेगी। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहेगी।
मीन:
मीन राशि के जातक के लिए घर से जुड़ा निवेश फायदेमंद होगा। परिवार के साथ दिन अच्छा रहेगा। लेकिन किसी भी प्रकार का लालच ना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!