तूफान मेल न्यूज शिमला।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना नया रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। कोरोना का आंकड़ा 1762 पहुंच गया है जबकि पिछले 24 घंटों के अंदर प्रदेश में 422 नए मरीज पॉजिटिव आए हैं। यह इस साल के अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं।
वहीं प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1762 के पास पहुंच गया है।
इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण का 3 साल का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 17 हजार 12 पहुंच गया है। 24 घंटे में 424 मरीज ठीक भी हुए हैं तो ठीक होने वालों का आंकड़ा 3,11,024 हो गया है।
कांगड़ा में सबसे ज्यादा मामले
कांगड़ा में सबसे ज्यादा 126 मामले सामने आए हैं जबकि मंडी में 85,हमीरपुर 71,बिलासपुर 30,शिमला 23,सिरमौर 21,सोलन 20,ऊना 14,चंबा 10, किन्नौर व लाहुल-स्पीति 7-7 मामले सामने आए हैं।