तूफान मेल न्यूज, बंजार। बंजार अग्निकांड में दो करोड़ का नुकसान हुआ है जबकि 18 लोग प्रभावित हुए हैं। सभी प्रभावितों को फौरी राहत दी जा रही है।
जिनका सब कुछ हुआ राख
जो प्रभावित हुए हैं उनमें जीएस टेलर, शिवराज, रवि बुक शाप, कमल किशोर, पप्पु क्लाथ हाउस, भूपेंद्र शर्मा, कमल, कंयूनिकेशन, नील कमल क्लाथ हाउस, मनियारी शाप, युद्व राज की सब्जी की दुकान, कुर्मदत्त चाय का ढाबा, चमन ढाबा शामिल है जो जलकर राख हो गए हैं। इसमें से एक भी सामान नहीं बचा पाए हैं। इसमें कपड़े कापी किताबें जल कर राख हो गई।

आशिंक रूप से घायल
जबकि आंशिक रूप से श्रवण इलेक्ट्रोनिक की दुकान व मकान, प्रदीप गुप्ता बीज भंडार, इंद्र इलेक्ट्रोनिक, जोनी रेडीमेड, सोनू रेडीमेड, गौरव की दुकानें जल गई है। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने का कार्य चल रहा है।
क्या बोले उपायुक्त आशुतोष गर्ग
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। अभी प्रभावित परिवारों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
