तूफान मेल न्यूज ,शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना बुरी तरह से फैल चुका है लेकिन सरकार भी बेपरवाह है और जनता को तो आभास ही नहीं हो रहा है कि कोरोना ने फिर दस्तक दी है। इसका स्पष्ट मतलब यह है कि प्रदेश के लोगों को कोरोना से कोई डर नहीं है और वोह आदि हो चुके हैं। जिस तन लागे वोही कोरोना का मतलब समझता है।
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) एवं अस्पताल शिमला में उपचाराधीन सोलन, करसोग और शिमला के तीन पुरुष मरीजों ने दम तोड़ दिया। कोरोना से ही दम टोड्स है। तीनों मृतकों की उम्र 50, 58 और 65 साल रही है। इससे पहले एक 19 वर्षीय बेटी भी कोरना का शिकार हो चुकी है और सिरमौर में एक बुजुर्ग भी कोरोना की आगोश में समा चुका है।
अवकाश के चलते रविवार को प्रदेश में 1,716 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 137 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। गत शनिवार को भी प्रदेश में तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी और यह क्रम जारी है।
हिमाचल में कोरोना से तीन अन्य लोगों की मौत, आईजीएमसी में हुई मौत
